रायपुर। RAIPUR POLITICS: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की ईडी द्वारा गिरफ्तारी के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में बवाल मच गया है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने इस कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार और ईडी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने चैतन्य की गिरफ्तारी को “राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित” करार देते हुए कहा कि यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत है।
अमित जोगी ने कहा कि चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है और यह दर्शाता है कि सरकार संवैधानिक संस्थाओं का इस्तेमाल विपक्ष को डराने और दबाने के लिए कर रही है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए पूछा कि “क्या भ्रष्टाचार केवल विपक्ष के नेताओं में ही होता है? सत्ता पक्ष में बैठे लोग क्या दूध के धुले हैं?”
“नेताओं के परिवारों को निशाना बनाना लोकतंत्र के लिए खतरा”
जोगी ने आगे कहा कि राजनीतिक विरोधियों के परिवार के सदस्यों को टारगेट करना लोकतंत्र की आत्मा पर हमला है। यह न्यायिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि राजनीतिक दबाव का खेल है, जिसमें संवैधानिक संस्थाओं को कठपुतली की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है।
“हर बार जन्मदिन पर ही क्यों गिरफ्तारी?”
अमित जोगी ने यह भी तंज कसा कि “क्या ईडी की हर कार्रवाई किसी विपक्षी नेता के जन्मदिन या किसी राजनीतिक अवसर के दिन ही होनी ज़रूरी है?” उन्होंने इसे सोची-समझी साजिश बताया और कहा कि देश की जांच एजेंसियों को राजनीतिक हथियार नहीं, बल्कि न्याय का उपकरण होना चाहिए।
जोगी ने की निष्पक्ष जांच की मांग
अपने बयान के अंत में अमित जोगी ने कहा कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ इस कार्रवाई की कड़ी निंदा करती है और मांग करती है कि ईडी समेत सभी जांच एजेंसियां निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से काम करें, न कि केवल विरोधियों को टारगेट करें।