गरियाबंद। CG NEWS: पारिवारिक संपत्ति विवाद में भूख हड़ताल पर बैठे मैनपुर निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग अहमद बैग को आखिरकार जीत हासिल हुई। लगातार 30 घंटे की भूख हड़ताल के बाद प्रशासन को झुकना पड़ा और मैनपुर एसडीएम तुलसी मरकाम ने स्वयं पहुंचकर बुजुर्ग को उनकी जमीन पर फिर से कब्जा दिलाया।
शुक्रवार को जिला मुख्यालय गरियाबंद के गांधी मैदान में अहमद बैग अपने बेटे और बहू द्वारा जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत लेकर अनशन पर बैठ गए थे। पूरे दिन प्रशासनिक अफसर उन्हें मनाने की कोशिश करते रहे, लेकिन बुजुर्ग का एक ही जवाब देते रहे कि जब तक जमीन नहीं मिलेगी, भूख हड़ताल खत्म नहीं करूंगा।
प्रशासन ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने की कोशिश भी की, पर अहमद बैग अपनी मांग पर अडिग रहे। अंततः शनिवार को मैनपुर एसडीएम तुलसी मरकाम ने धरनास्थल पहुंचकर उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी जमीन उन्हें वापस दिलाई जाएगी। एसडीएम के आश्वासन पर बुजुर्ग ने अनशन समाप्त किया।
इसके बाद एसडीएम उन्हें लेकर तत्काल मैनपुर पहुंचे, जहां संबंधित जमीन का ताला तोड़कर पुलिस और राजस्व अमले की मौजूदगी में कब्जा दिलाया गया। इस कार्रवाई के बाद अहमद बैग की आंखों में आंसू थे, लेकिन ये आंसू जीत के थे। प्रशासन की तत्परता और बुजुर्ग की जिद ने दिलाया न्याय।