जांजगीर। CG NEWS: नावानगढ़ राछाभाटा ट्रेलर और बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। बाइक में सवार पति-पत्नी और उनका छोटा बच्चा हादसे का शिकार हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार पति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का पूरा दृश्य पास के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जो दुर्घटना की भयावहता को दर्शाता है।
जानकारी के अनुसार, यह वही बस है जिसे कुछ महीने पहले इसी स्थान पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी थी। उस हादसे में बस सवार दर्जनों यात्री घायल हुए थे, जबकि कई लोगों की जान बाल-बाल बची थी।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस चौक पर ट्रैफिक नियंत्रण और सुरक्षा उपायों की मांग की है, ताकि ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो।