बिलासपुर। CG NEWS : जिले में सत्ता से करीबी और रसूख का एक और चेहरा सामने आया है। कुछ रईसजादों ने NH पर लक्जरी गाड़ियों का काफिला खड़ा कर अपनी शान-ओ-शौकत का प्रदर्शन किया। हाईवे जैसे सार्वजनिक मार्ग को इन्होंने निजी शो-ऑफ का मंच बनाया और इसका वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर अपलोड भी कर दिया, ताकि दुनिया को बताया जा सके कि सड़क पर भी उनका रुतबा चलता है।
किसी राजनीतिक दल के जनप्रतिधियों से निकटता किसी इंसान को क्या इतना ताकतवर बना देता है कि वो कुछ भी कहीं भी कर सकता है। समझ से परे है मगर बिलासपुर में कुछ यही हो रहा है।भाजपा से जुड़े विधायक को रईश युवाओं की इस हरकत से बदनाम किया जाना ही माना जाएगा। अब सवाल ये उठता है कि क्या कानून में रसूखदारों के लिए कोई अलग छूट है।..सत्ता से मिली नजदीकी का ये लोग खुलेआम फायदा उठा रहे हैं। इस तरह का आचरण न सिर्फ प्रशासन की कमजोरी उजागर करता है, बल्कि जनता के द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों की छवि भी इससे आहत हो रही है। सत्ता किसी की भी हो, ऐसे लोग अपने रिश्ते बनाने में माहिर हैं। इन्हें फर्क नहीं पड़ता कि सरकार का झंडा किस रंग का है, इन्हें तो बस सत्ता की छांव चाहिए।कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि जब गरीबों के मामले में त्वरित कार्रवाई हो रही है तो फिर बड़े लोगों पर भी प्रशासन की कार्रवाई तत्काल होनी चाहिए।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो की जब जानकारी बेलतरा विधायक को दी गई तो उन्होंने इस मामले में सीधा और स्पष्ट कहा कि नियम कायदे तोड़ने वालों पर कानून को अपना काम करना चाहिए भले ही वो किसी भी दल या पार्टी से जुड़ा हो।
सबसे अहम सवाल यही है कि आम जनता के लिए जो नियम-कानून हैं, क्या वही रसूखदारों पर भी लागू होते हैं? क्योंकि जब आम आदमी सड़क पर नियम तोड़े तो चालान, गिरफ्तारी और जुर्माना तुरंत होता है, लेकिन रसूखदारों पर प्रशासन की चुप्पी कई सवाल खड़े करती है। हालांकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने कहा कि इस मामले में पुलिस जांच और कार्रवाई जरूर करेगी।
बिलासपुर की ये घटना सुशासन के दावे पर बड़ा प्रश्नचिन्ह है। कानून का असली चेहरा तभी सामने आता है जब वो सब पर बराबरी से लागू हो ,वरना ये रसूख और पहुंच का ही गुलाम बनकर रह जाता है। हालांकि बड़ी तेजी से वायरल हो रहे इन वीडियो ने पुलिस को कार्रवाई करने का मन बना दिया है। अब देखना होगा कि आने वाले समय में इस पर क्या कार्रवाई होती है।