रायपुर। CG NEWS: छत्तीसगढ़ वॉच के 15 साल पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हाथों उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने सिंधी काउंसिल को सम्मानित किया गया उत्कृष्टसेवा कार्य के लिए ललित जैसिंघ को चुना गया लगातार जनसेवा के कार्य संस्था द्वारा किया जाता है.
सिंधी काउंसिल स्वास्थ शिविर स्वास्थ सामग्री वितरण ठंड में कंबल वितरण ऐसे बहुत से कार्य किए जाते है सम्मान समारोह में सुनील कुकरेजा नितिन कृष्णानी धनेश मटलानी रितेश वाधवा तेजकुमार बजाज निलेश तारवानी विशाल नारंग दीपक रामनानी जितेंद्र मलघानी ने बधाई एवम शुभकामनाएं दी