रायपुर। CG NEWS: छत्तीसगढ़ के सिक्ख विद्यार्थी राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में आज खालसा स्कूल रायपुर में प्रदेश के 22 सिक्ख विद्यार्थियों को कक्षा 10वी व 12 वीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर सम्मानित किया गया। इसमें 10वी की परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक लाने वाली डोंगरगढ़ की निमरत कौर छाबड़ा और धनेली रायपुर की जसमीत कौर को गोल्ड मैडल, रायपुर के गगनदीप सिंह गुम्बर और महासमुन्द की मनप्रीत कौर को सिल्वर मैडल से सम्मानित किया गया। वहीं 12वीं की परीक्षा में 96.4 प्रतिशत अंक के साथ अंबिकापुर की जसकीरत बाबरा और रायपुर की तुही सलूजा को गोल्ड मैडल, दुर्ग की समरीन मौसिन और अंबिकापुर की आस्था मलिक को सिल्वर मैडल से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक पुरन्दर मिश्रा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्रेडा के अध्यक्ष सरदार भूपिन्दर सिंह सवन्नी ने की। विशेष अतिथि के रुप में छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सरदार अमरजीत सिंह छाबड़ा, छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के अध्यक्ष सरदार गुरप्रीत सिंह बाबरा और खालसा शिक्षण समिति के अध्यक्ष सरदार राजवंत सिंह गरेवाल उपस्थित थे। मैटस विश्वविद्यालय के कामर्स और मैनेजमेंट के एचओडी डॉ. उमेश गुप्ता और कोटक महिन्दा लाईफ की शिल्पा नाहर भी विशेष रुप से कार्यक्रम में उपस्थित थी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक पुरन्दर मिश्रा ने इस अवसर पर विद्र्यार्थियों को सीख दी कि यदि वे आगे बढ़ना चाहते हैं तो मोबाईल का उपयोग करें दुरुपयोग नहीं। इस अवसर पर विशेष अतिथियों के साथ ही संयोजक जी.एस.बाम्बरा और एजुकेशन कमेटी के चेयरमैन प्रो (डॉ) बी.एस.छाबड़ा, ने भी संबोधित किया।

छत्तीसगढ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन व्दारा आयोजित छत्तीसगढ़ के सिक्ख विद्यार्थी राज्य स्तरीय सम्मान 2025 में 10वीं कक्षा में रायगढ़ के मनजोत सिंह घई,कवर्धा के दर्श सिंह पाहूजा,

डोंगरगढ़ की सिमरत कौर छाबड़ा, राजनांदगांव की मेहर सलूजा, डोंगरगढ़ अभिजोत सिंह भाटिया, रायगढ़ की गुरमहक कौर घई, पत्थलगांव जशपुर की रिजक कौर भाटिया, रायपुर के हरलीन सिंह गुरदत्ता, रायपुर की अनमोल कौर को सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस और स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार 12 वीं कक्षा में बेमेतरा की सिदक कौर सलूजा, रायपुर के जसप्रीत सिंह चावला, भिलाई की बलजिन्दर कौर, बिलासपुर की प्रीत बग्गा और रायपुर की अमृत कौर को सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस और स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खालसा स्कूल और माता सुन्दरी स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन के संयोजक जी.एस. बाम्बरा, अध्यक्ष एच.एस.धींगरा, सचिव बी.एस. सलूजा, एजुकेशन समिति के चेयरमैन प्रो (डॉ) बी.एस.छाबड़ा, एसोसियेशन के कई सदस्य उपस्थित थे।



दीपसिंह जब्बल, के.एस. झास, लखिन्दर सिंह चावला, टी.पी.एस भाटिया, कुलदीप सिंह छाबड़ा, चतर सिंह सलूजा, एम.एस.सलूजा, नरेन्द्र सिंह चावला,अजीत सिंह राजपाल, जे.एस.जब्बल, अमोलक सिंह, जसदेव सिंह बाबरा, हरजीत सिंह हुरा, सुखबीर सिंह सिंगोत्रा, भूपिन्दर सिंह, मंजीत सिंह हुरा, तेजपाल सिंह हंसपाल डॉ. रविन्दर बाम्बरा, हरप्रीत कौर धींगरा , संतोष झास, गुरुशरण कौर भाटिया, देविन्दर कौर हंसपाल उपस्थित थी। छत्तीसगढ़ लॉन टेनिस एसोसियेशन के गुरुचरण सिंह होरा, अवतार सिंह जुनेजा, खालसा एजुकेशन समिति के सचिव मनिन्दर सिंह रखराज,हरमिन्दर सिंह धामी, गुरुव्दारा बाबा बूढ़ा जी के हरकिशन सिंह राजपूत भी उपस्थित थे।