जांजगीर-चांपा। CG NEWS : जिले के बोडसरा में शुक्रवार रात शराब दुकान में बड़ी चोरी की वारदात हुई है। चोरों ने दुकान से करीब ढाई लाख रुपये नकद और शराब के कई केस चुरा लिए। मामला नैला थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, चोरों ने वारदात से पहले दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों के तार काट दिए, जिससे चोरी की कोई रिकॉर्डिंग नहीं हो सकी। घटना की जानकारी मिलते ही नैला पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस फिलहाल शराब दुकान में तैनात सुरक्षा गार्ड से पूछताछ कर रही है। मामले की जांच जारी है।