सक्ती,डभरा । Crime News: एक नाबालिग बालिका के साथ शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना की शिकायत मिलते ही डभरा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
घटना के संबंध में पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने प्रदीप बघेल नामक युवक के खिलाफ अपराध क्रमांक 229/2025 के तहत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 65(1), 296, 115(2) और पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने पीड़िता को शादी का वादा कर लंबे समय तक शारीरिक शोषण किया। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी मुकर गया। पीड़िता की शिकायत के बाद मामला तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाया गया।
एसपी अंकिता शर्मा के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी प्रदीप बघेल को पुलिस ने माननीय न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच अभी जारी है और चार्जशीट जल्द दाखिल की जाएगी।