रायपुर। GRAND NEWS : छत्तीसगढ़ सिख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन रायपुर द्वारा “छत्तीसगढ़ के सिख विद्यार्थियों के राज्य स्तरीय सम्मान 2025” कार्यक्रम का आयोजन शनिवार, 19 जुलाई 2025 को रायपुर के खालसा स्कूल, पंडरी में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मेधावी सिख विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। 10वीं और 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल, प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में विधायक पुरंदर मिश्रा शामिल हुए, इसके साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा, छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा, छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के महासचिव व ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा, छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन के संयोजक जी.एस. बाम्बरा, अध्यक्ष एच.एस.धींगरा, सचिव बी.एस. सलूजा, एजुकेशन समिति के चेयरमैन प्रो (डॉ) बी.एस.छाबड़ा, दीपसिंह जब्बल, के.एस. झास, लखिन्दर सिंह चावला, टी.पी.एस भाटिया, कुलदीप सिंह छाबड़ा, चतर सिंह सलूजा, एम.एस.सलूजा, नरेन्द्र सिंह चावला,अजीत सिंह राजपाल, जे.एस.जब्बल, अमोलक सिंह, जसदेव सिंह बाबरा, हरजीत सिंह हुरा, सुखबीर सिंह सिंगोत्रा, भूपिन्दर सिंह, मंजीत सिंह हुरा, तेजपाल सिंह हंसपाल डॉ. रविन्दर बाम्बरा, हरप्रीत कौर धींगरा ,संतोष झास, गुरुशरण कौर भाटिया, देविन्दर कौर हंसपाल उपस्थित थी। छत्तीसगढ़ लॉन टेनिस एसोसियेशन के गुरुचरण सिंह होरा, अवतार सिंह जुनेजा, खालसा एजुकेशन समिति के सचिव मनिन्दर सिंह रखराज,हरमिन्दर सिंह धामी, गुरुव्दारा बाबा बूढ़ा जी के हरकिशन सिंह राजपूत भी उपस्थित थे।
श्री होरा ने सिख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि, “छत्तीसगढ़ सिख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा मेधावी छात्रों का सम्मान करना एक सराहनीय और प्रेरणादायक कदम है। इससे न केवल बच्चों को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि वे आगे भी शिक्षा के क्षेत्र में और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होंगे।” उन्होंने आगे कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह की पहलें बेहद जरूरी हैं और यह नई पीढ़ी के लिए एक मजबूत प्रेरणा बन सकती हैं।
एसोसियेशन के संयोजक जे.एस. बॉम्बरा बताया कि विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए प्रेरित करने के लिए ये कार्यक्रम पिछले 5 सालों से आयोजित किया जा रहा है। प्रतिभावान सिक्ख छात्र-छात्राओं का इस राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में 4 गोल्ड मैडल, 4 सिल्वर मैडल, प्रमाण पत्र व मोमेन्टों दिए गये। इनमें दो गोल्ड मैडल स्व.इन्दरपाल सिंह जब्बल और स्व. सुखदेव सिंह जब्बल की स्मृति में और दो गोल्ड मैडल स्व. गुरदीप सिंह राजपाल और स्व. श्रीमती दलजीत कौर राजपाल की स्मृति में उनके परिजनों व्दारा प्रदान किया गया है।