रायपुर। छत्तीसगढ़ की सियासत एक बार फिर से गर्मा गई है कि इस वक़्त चर्चा में है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर छापेमारी और उनके बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी ने राजनीतिक माहौल को और ज्यादा विस्फोटक बना दिया है। यह मामला सामने आने के बाद विपक्ष पार्टी बीजेपी पर ज़ोरदार हमला बोल रही है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज शनिवार को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट शेयर करते हुए भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ की सारी जंगल ज़मीन अदाणी समूह को सौंप दी गई है।
प्रियंका गांधी ने कहा कि “पेसा कानून और एनजीटी के निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जंगलों को बर्बाद किया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा में इस गंभीर मुद्दे को उठाने वाले थे, लेकिन उन्हें रोकने के लिए सुबह-सुबह ईडी की कार्रवाई कर दी गई।” उन्होंने आगे लिखा कि “ईडी की यह कार्रवाई लोकतंत्र की आवाज को दबाने की कोशिश है। पिछले 11 सालों में पूरा देख चुका है कि किस तरह भारतीय जनता पार्टी सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष को कुचलने का प्रयास करती है। लेकिन कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता भूपेश बघेल के साथ मजबूती से खड़ा है।”
ईडी की कार्रवाई के बीच बघेल का पलटवार
ईडी की कार्रवाई के बीच भूपेश बघेल ने भी सोशल मीडिया पर बयान जारी किया। उन्होंने लिखा, “सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर ईडी अधिकारी मेरे घर पहुंचे। यह पहली बार नहीं है, जब अदाणी से जुड़े मुद्दों को उठाने के बाद मुझ पर कार्रवाई की जा रही है। मोदी-शाह की सरकार विपक्ष को डराने का काम कर रही है। लेकिन मैं न झुकूंगा, न टूटूंगा। हम यह लड़ाई लड़ते रहेंगे।”
शराब घोटाले में बेटा गिरफ्तार
ईडी की कार्रवाई के दौरान भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार कर लिया गया। बीते शुक्रवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से विशेष अदालत ने उन्हें पांच दिन की रिमांड पर ईडी को सौंप दिया है। अब एजेंसी उनसे गंभीरता पूछताछ करेगी।