रायगढ़। CG NEWS : जिले में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की जान चली गई। बाइक सवार सक्ती की ओर जा रहा था। तभी ट्रेलर के ड्राइवर ने उसे जबरदस्त टक्कर मारकर कुचल दिया। घटना खरसिया थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के मुताबिक, खरसिया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 तुर्रीपारा क्षेत्र के सरवानी में रहने वाला अजय कुमार (41 वर्ष) रविवार की रात करीब 9 बजे किसी काम से बाइक पर सवार होकर सक्ती की ओर जा रहा था। तभी NH-49 रोड पर छोटे देवगांव के पास जब वह पहुंचा, तो पीछे से तेज रफ्तार में आ रही ट्रेलर के ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे जबरदस्त टक्कर मार दिया। इससे वाहन के पहिए के नीचे वह आ गया और कुचलने से उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेलर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
आरोपी चालक की तालाश में जूटी पुलिस घटना के बाद जब आसपास के लोगों ने सड़क पर लाश देखी, तो काफी संख्या में लोगों की भीड़ यहां इकट्ठा हो गई। मामले की सूचना डायल 112 को दी। जहां पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं मामले में पुलिस मर्ग कायम कर आरोपी ड्राइवर की पतासाजी में जुट गई है।