जांजगीर-चांपा । CG NEWS: शिवसेना ने पामगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोसा पैधार ग्राम पंचायत चोर भट्टी के जन समस्याओं को लेकर श्री मान अनुविभागीय अधिकारी महोदय पामगढ़ व मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय जनपद पंचायत पामगढ़ को सौपे ज्ञापन दिया 15 दिन का अल्टीमेटम मांग पूरी नहीं होने पर किया जाएगा आंदोलन,,,,
शिवसेना जिला अध्यक्ष दिलेश्वर विश्वकर्मा शिवसेना जिला अध्यक्ष ने बताया कि शिवसेना जिला जांजगीर चांपा ने पामगढ़ के क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोसा पैधार एवं ग्राम पंचायत चोरभट्टी के जन समस्याओं है.
ग्राम पंचायत कोसा पैधार के समस्त गलियों में सीसी रोड एवं मुरूमी करण किया जाए एवं कोसा में अभी तक स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय योजना का लाभ ग्राम पंचायत कोसा के हितग्राहियों को दिलाने एवं प्रधानमंत्री आवास योजना घर-घर तक योजना का लाभ दिलाने एवं गरीब परिवारों की तत्काल राशन कार्ड बनाने व अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाकर अवैध शराब बिक्री को तत्काल बंद करने एवं 12वीं तक स्कूल का निर्माण करने जैसे विभिन्न समस्याओं को लेकर तो वहीं ग्राम पंचायत चोर भट्टी के समस्या जैसे 12वीं तक की कक्षा तक की पढ़ाई ग्राम पंचायत चोरभट्टी में किया जाए जहां पर चारागाह में अवैध कब्जा किया गया है उसको तत्काल हटाया जावे तथा ग्राम पंचायत चोरभट्ठी में अवैध शराब बिक्री जो चल रही है उसको तत्काल अंकुश लगाकर अवैध शराब को बंद कराया जाए एवं पामगढ़ के समस्त ग्राम पंचायत में महिला कमांडो नियुक्त किए जाने की मांग को लेकर सौपा गए ज्ञापन ज्ञापन सौंपने वाले में मुख्य रूप से उपस्थित दिलेश्वर विश्वकर्मा शिवसेना जिला अध्यक्ष जांजगीर चांपा रामावतार कश्यप जिला महासचिव दीपक यादव युवा सेना जिला अध्यक्ष अमर टंडन कामगार सेना जिला अध्यक्ष गोपी यादव विधानसभा उपाध्यक्ष पामगढ़ गीतेश यादव विधानसभा उपाध्यक्ष पामगढ़ हेमलता सोनी जिला उपाध्यक्ष कविता धीवर जिला महासचिव महिला सेना सुमन सीता देवी मालती अहिल्या पीतल पूर्णिमा साहू अनीता कविता दुलौरीन समें बाई उपस्थित रहे