रायपुर में पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या मामले में पुलिस ने ई-कॉमर्स और डिलीवरी सिस्टम पर कसा शिकंजा, फ्लिपकार्ट-कंपनी के 6 कर्मचारी गिरफ्तार
रायपुर। Crime News: राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद इलाके में पेट्रोल पंप के मैनेजर की चाकू से हत्या के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। चौंकाने वाली बात ये सामने आई कि वारदात में इस्तेमाल चाकू ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगवाया गया था। इसी सुराग के बाद पुलिस ने ई-कॉमर्स और कोरियर कंपनियों की भूमिका की जांच की और छह कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले पेट्रोल पंप के मैनेजर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पकड़े गए आरोपियों कुणाल तिवारी उर्फ लालू और समीर टंडन ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने ऑनलाइन साइट फ्लिपकार्ट से चाकू मंगवाया था और उसी से वारदात को अंजाम दिया।
एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए Flipkart और डिलीवरी कंपनी ‘इलास्ट्रिक रन’ के कुल 6 कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में दो मैनेजर – गुलरेज अली और मोहित कुमार, एक सुपरवाइजर – अभिजीत गोस्वामी, और तीन डिलीवरी बॉय – दिनेश कुमार, हरिशंकर साहू और आलोक साहू शामिल हैं।
इन सभी के खिलाफ मंदिर हसौद थाने में अपराध क्रमांक 293/25, धारा 125(बी), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब कंपनी के अन्य कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच कर रही है, और संलिप्तता मिलने पर और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
पुलिस का बयान:
“हत्या में इस्तेमाल हथियार की सप्लाई को नजरअंदाज करना गंभीर लापरवाही है। अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और डिलीवरी नेटवर्क की भी जवाबदेही तय की जाएगी।” – डॉ. लाल उमेद सिंह, एसएसपी रायपुर