Foreign devotees of Bajrangi: बल, बुद्धि और विद्या के सागर पवनपुत्र हनुमान जी को सनातन धर्म में चिरंजीवी माना गया है. शक्ति के पुंज माने जाने वाले बजरंगी पर आखिर सात समंदर पार बैठे जाने-माने लोगों की आस्था क्यों है, विस्तार से जानने के लिए जरूर पढ़ें ये लेख.
पौराणिक मान्यता के अनुसार हनुमान जी एक ऐसे देवता हैं जिन्हें चिरंजीवी माना गया है. सनातन परंपरा में शक्ति के पुंज माने जाने वाले बजरंगी के बारे में मान्यता है कि वे हर युग में पृथ्वी पर मौजूद रहते हैं और अपने भक्तों की पुकार सुनते ही मदद के लिए दौड़े चले आते हैं. शायद यही कारण है कि हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलालिड़यों ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट मैच खेलने से पहले विजय की कामना लिए हुए हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ सुना.
पवनपुत्र हनुमान जी को लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों की आस्था पहली बार नहीं नजर आई है. गौरतलब है कि आईपीएल के फाइनल मुकाबले से पहले विराट कोहली (Cricketer Virat Kohli) अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (Bollywood Actress Anushka Sharma) के साथ अयोध्या स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ बजरंग बली की पूजा-अर्चना की थी. संकटमोचक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महंत ज्ञानदास के शिष्य महंत संजय दास इसे हनुमंतलला का आशीर्वाद बताते हैं. महंत संजय दास के अनुसार विराट कोहली ने उनसे कहा था कि विजय का आशीर्वाद मिलने के बाद एक बार फिर वो हनुमान जी का दर्शन करने के लिए हनुमान गढ़ी (Hanuman Garhi Temple, Ayodhya) अवश्य जाएंगे.
अगर बात की जाए हनुमान के भक्तों और उनसे जुड़े आध्यात्मिक हस्तियों की तो रामायण और महाभारत काल से लेकर वर्तमान कलयुग में भी कई ऐसे गुरु और हनुमत भक्त हुए हैं, जिनसे उनका संबंध जोड़कर देखा जाता है. सनातन परंपरा में माधवाचार्य, संत तुलसी दास (Tulsidas), राघवेंद्र स्वामी से लेकर नीम करोली बाबा और वर्तमान में बाबा बागेश्वर (Baba Bageshwar) जैसे कई ऐसे लोग हुए जिनकी रुद्रावतार हनुमान पर अगाध आस्था रही है. आइए उन लोगों के बारे में जानते हैं जो सात समंदर पार रहते हुए भी बगैर किसी भय अथव लालच के अष्टसिद्धि के दाता हनुमान जी को अपना आदर्श या प्रेरक मानते हुए उन पर अपनी आस्था रखते हैं.
जान लूकास की अतुलित बल के धाम पर है अगाध आस्था
दक्षिण अफ्रीका के जाने-माने बॉडी बिल्डर जान लूकास (john lucas Bodybuilder) सनातन परंपरा से जुड़े देवी-देवताओं का बहुत ज्यादा सम्मान करते हैं. भारतीय संस्कृति से खास लगाव रखने वाले जान लूकास की भगवान शिव और उनके रुद्रावतार हनुमान जी अटूट आस्था है. जिसे वे अक्सर सोशल मीडिया के जरिए प्रदर्शित भी करते रहते हैं. जान लूकास अपने फेसबुक अकाउंट पर कभी बिल्कुल हनुमान जी के अंदाज में जय बजरंग बली का जयकारा लगाते हुए तो कभी भगवान शिव का जलाभिषेक करते हुए नजर आते हैं.
जब एरोल मस्क ने हनुमानगढ़ी में माथा टेका
वर्तमान में हनुमान जी के परम भक्त बाबा बागेश्वर या फिर कहें धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का नाम इन दिनों काफी चर्चा में है लेकिन लेकिन सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भर में पवनपुत्र हनुमान पर आस्था रखने वाले लोग हैं. जिनमें आम और खास सभी शामिल हैं. ये वो लोग हैं, जिनके जीवन में कभी न कभी संकट आया और वे संभवत: हनुमान चालीसा की उस चौपाई – संकट कटै मिटै सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा’ को चरितार्थ होने की आशा लिए हुए हनुमत धाम तक पहुंच गये. हाल ही में अमेरिकी उद्योगपति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के पिता एरोल मस्क अयोध्या पहुंचे थे. अयोध्या में एरोल मस्क ने न सिर्फ भगवान श्री राम (Lord Ram) बल्कि उनके परम सेवक हनुमान जी का दर्शन एवं पूजन किया. यहां पर उन्हें श्री महंत ज्ञानदास महाराज के उत्तराधिकारी महंत संजय दास ने उन्हें विशेष आशीर्वाद देते हुए हनुमान जी की एक प्रतिमा भेंट की थी.
स्टीव जॉब्स और मार्क ज़करबर्ग पर भी बरसी हनुमत कृपा
ऐरोल मस्क की तरह एक समय स्टीव जॉब्स और मार्क ज़करबर्ग जैसी हस्तियों को भी हनुमान जी की शक्ति और भक्ति उनके पावन धाम पर तब खींच लाई थी, जब वे मुश्किल दिनों से गुजर रहे थे. फेसबुक के शुरुआती दिनों में जब मार्क ज़करबर्ग कुछेक चुनौतियों से घिरे हुए थे तो उन्हें स्टीव जॉब्स के जरिए सभी संकटों से उबारने वाले बजरंगी के इस पावन धाम के बारे में पता लगा. कैंची धाम स्थित हनुमान मंदिर में जाने पर उन्हें सकारात्मक उर्जा और असीम शांति प्राप्त हुई. मान्यता है कि हनुमत दर्शन के बाद उनके भीतर का आत्मविश्वास और संकल्प और मजबूत हुआ और बाद में वे अपने लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़े.
कुछ ऐसे ही एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स ने भी व्यावसायिक अनिश्चितता के बीच इस पावन धाम की यात्रा की थी और उन्हें शांत पहाड़ों के बीच स्थित हनुमत धाम काफी भाया था. उत्तराखंड के नैनीताल के पास नीम करोली बाबा की साधना केंद्र रहा ये वही हनुमत धाम है जहां पर जाने-माने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी जाकर माथा टेक चुकी हैं.