रायपुर। GRAND NEWS : ग्रैंड विजन नेटवर्क द्वारा छत्तीसगढ़ की राजधानी में अपने सेवा विस्तार के तहत रविवार को VIP रोड स्थित होटल ग्रैंड इम्पीरिया में रायपुर केबल ऑपरेटर्स की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरचरण सिंह होरा ने समस्त केबल ऑपरेटरों के साथ मुलाकात की और उनकी समस्याएं जानी साथ ही उनकी सभी समस्याओं पर चर्चा करते हुए जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया।
केबल ऑपरेटरों की समस्याओं पर चर्चा
बैठक में चेयरमैन होरा ने केबल ऑपरेटरों की समस्याएं सुनी और उनकी समस्याओं के निराकरण के साथ उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया, साथ ही चेयरमैन होरा ने 150 रूपये वाले नए पैकेज की घोषणा भी की, जिसमे सभी चैनल्स उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भविष्य में छत्तीसगढ़ के सभी केबल ऑपरेटरों की भलाई के लिए जो भी संभावी कदम होंगे वह उनके द्वारा उठाये जाएंगे। श्री होरा ने सभी केबल ऑपरेटरों को आश्वस्त किया कि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या होने पर उसका निराकरण तत्काल किया जाएगा। वे सभी के सुख दुख के साथ है, वे उनसे कभी भी मिलकर अपनी व्यथा बता सकते है। वहीं सभी केबल ऑपरेटरों ने चेयरमैन होरा का आभार जताते हुए और ज्यादा लगन के साथ काम करने की बात कही।
हम सब एक परिवार – होरा
इस मौके पर चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा ने कहा कि ग्रैंड विजन किसी परिचय का मोहताज नहीं है। यह आप के आशीर्वाद से ही संभव हो पाया है। ग्रैंड विजन लगातार अपने उपभोक्ताओं को कम कीमतों में मनोरजंन के बेहतर साधन उपलब्ध कराते आ रहा है और आगे भी इसी तरह नए नए स्कीम लेकर अपने दर्शकों को लाभ पहुँचाता रहेगा। ग्रैंड ग्रुप बहुराष्ट्रीय कंपनियो से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है, हम सब एक परिवार की तरह मिलकर व्यवसाय करते हुए ग्राहकों को उत्तम सुविधा प्रदान करते रहेंगे। हम मिलजुल कर काम करेंगे, दूसरे कंपनियों के लुभावने प्रस्तावों पर ध्यान ना देकर ग्रैंड विजन के साथ आगे बढ़े, दूसरी कंपनियों आती है जाती है, ज्यादा फायदे का लालच देकर अपना फायदा और आपका नुकसान करवाती है।