Ranjan Chowdhury wrote a letter to PM : पीएम नरेंद्र मोदी का काफिला कहीं से गुजरे तो प्रोटोकॉल्स के तहत कुछ रास्तों को कुछ समय के लिए बंद कर दिया जाता है। दरअसल ऐसा प्रधानमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखकर किया जाता है। इसी मामले को लेकर कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। पीएम मोदी को पत्र लिखकर अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि उनके काफिले की वजह से दिल्ली, विशेषकर मध्य दिलली में ट्रैफिक जाम हो जाती है। इस कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अधीर रंजन चौधरी पीएम मोदी से अपील की कि वे इस मामले में हस्तक्षेत्र करें और इस समस्या का हल निकालने का प्रयास करें।
पीएम मोदी को अधीर रंजन चौधरी ने लिखा पत्र
-
श्रम मंत्रालय को निर्देशित किया जाए कि वह बंगाल के प्रवासी मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाए।
-
गृह मंत्रालय सुनिश्चित करे कि इन वैध भारतीय नागरिकों के खिलाफ कोई भी जबरन कार्रवाई न हो।
-
राज्य सरकारों को स्पष्ट निर्देश दिए जाएं कि बंगाली बोलने या दिखने वाले मजदूरों के साथ कोई भेदभाव न हो।
पत्र में अधीर रंजन चौधरी ने लिखा है कि बंगाली प्रवासी मजदूर देश की अर्थव्यवस्था में योगदान देते हैं, लेकिन उन्हें टारगेट करना न्याय नहीं है। उन्होंने कहा, “क्या सिर्फ इसलिए कि वे गरीब हैं, बोलचाल से बंगाली लगते हैं, उन्हें सताया जाएगा?”
उन्होंने प्रधानमंत्री से व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप करने और इस पूरे मामले में मानवीय और संवैधानिक दृष्टिकोण अपनाने की अपील की है।