पिंटू दुबे, बिलासपुर। CG Breaking : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक बार फिर प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। सरकंडा थाना क्षेत्र के गीतांजलि सिटी फेस 2 में आयोजित एक विशेष प्रार्थना सभा पर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई है। आरोप है कि यहां प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण कराया जा रहा था। शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
25 से 30 लोग प्रार्थना सभा में शामिल मिले
मामला सरकंडा थाना क्षेत्र के गीतांजलि सिटी फेस 2 का है। यहां गली नंबर 7 में रहने वाली महिला अरुंधति साहू के मकान में मसीही समाज का विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी। इसकी सूचना मिलने पर हिंदू संगठन मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी बुला लिया। मकान में करीब 25 से 30 लोग प्रार्थना सभा में शामिल मिले। पूछताछ में यह आयोजन मसीही समाज का बताया गया, लेकिन स्थानीय रहवासियों ने आरोप लगाया कि प्रार्थना सभा की आड़ में लंबे समय से धर्मांतरण हो रहा है।
हिंदू संगठनों ने विरोध किया
हिंदू संगठनों ने मौके पर नारेबाजी करते हुए इसका विरोध किया। इस दौरान मसीही समाज के लोगों से उनकी तीखी बहस भी हुई। अरुंधति साहू आत्मानंद स्कूल में शिक्षिका बताई जा रही है। हिंदू संगठनों ने सरकंडा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई जारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- स्पोर्ट्स की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- वायरल वीडियो देखने यहां क्लिक करें