तिल्दा नेवरा। CG NEWS: वार्ड क्रमांक 14 की खसरा नंबर 1141 की भूमि जो लगभग एक एकड़ से अधिक होगी उस पर अवैध कब्ज़ा किया जा रहा था नेवरा की पुरानी बस्ती में निवासरत सतनामी समाज, मेहर समाज, कुर्मी समाज, निषाद समाज, धोबी समाज और यादव समाज के लोगों ने अपने अपने समाज के लिए सामुदायिक भवन बनाने के लिए सुरक्षित करने के लिये मुख्य नगर पालिकाधिकारी ,एस डी एम ,तहसीलदार ,और थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा को आवेदन दिया है समाज के प्रतिनिधियों ने बताया की सामाजिक कार्यों के लिए भवन न होने से समाज के लोगों को कार्यक्रमों के आयोजन में लगातार कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, समाज के सांस्कृतिक, धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों के लिए कोई भी स्थायी भवन उपलब्ध नहीं है, जिससे उन्हें सार्वजनिक स्थलों या खुले मैदानों में असुविधा के बीच कार्यक्रम करने पड़ते हैं।
खसरा नंबर 1141 की भूमि, जो कि शासकीय है, को सामुदायिक भवन निर्माण के लिए सुरक्षित किया जाए, जिससे क्षेत्र के सभी समाजों को एक उचित मंच और सुविधा उपलब्ध हो सके।
समाज के लोगों ने प्रशासन से इस मामले पर त्वरित संज्ञान लेने और संबंधित भूमि को स्थायी रूप से सामाजिक भवन निर्माण के लिए आवंटित करने की मांग की है। इस मांग के समर्थन में समाज के कई गणमान्य नागरिक, प्रतिनिधि एवं स्थानीय युवा वर्ग भी आगे आए हैं।
प्रशासन से की अपील
समाज केप्रतिनिधियों ने संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर यह अनुरोध किया है कि खसरा नंबर 1141 की भूमि को समाजों के लिए सामुदायिक भवन हेतु आरक्षित किया जाए ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक सशक्त और संगठित मंच मिल सके। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सभापति रानी सौरभ जैन ,पोषण वर्मा ,सौरभ जैन ,पार्षद सतीश निषाद ,सुखदेव वर्मा ,विकास वर्मा सहित समाज के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे