बिलासपुर। CG NEWS : न्यायधानी बिलासपुर में रविवार दोपहर करीब 3 बजे के आसपास एक गंभीर सड़क हादसे में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) रजनीश तिवारी घायल हो गए। हादसे में उनका दायां हाथ फ्रैक्चर हो गया है। कार में सवार उनकी पत्नी सुरक्षित बच गईं। दुर्घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मंगला चौक के पास उस समय हुई जब रजनीश तिवारी स्वयं अपनी कार चला रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उनकी कार अचानक एक एक्सकेवेटर वाहन से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई,। जिस पर सिविल लाइन थाने की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में सहायता की। पुलिस के अनुसार, डीईओ की हालत स्थिर है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद आगे की निगरानी में रखा गया है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है, जिसमें यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि दुर्घटना चालक की लापरवाही से हुई या तकनीकी कारणों से। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई बड़ा जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।