रायपुर। CG NEWS : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार की जांच एजेंसियों—ईडी और सीबीआई—की कार्यप्रणाली पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोमवार को एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि भाजपा के इशारे पर काम कर रही एजेंसियां अब राजनीतिक प्रतिशोध का औजार बन गई हैं।
बघेल ने बताया कि 10 मार्च को ईडी ने उनके निजी आवास में छापेमारी की थी, लेकिन आज तक यह स्पष्ट नहीं किया गया कि उस कार्रवाई में क्या जब्त हुआ। इसके बाद 26 मार्च को सीबीआई की टीम पहुंची, लेकिन उसने भी कोई प्रेस नोट जारी नहीं किया। उन्होंने कहा कि दोनों ही बार उन्होंने स्वयं मीडिया को जानकारी दी कि उनके घर में क्या मिला और क्या नहीं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने गंभीर सवाल खड़े करते हुए कहा,
“अब जब मेरे बेटे की बिना किसी समन के गिरफ्तारी होती है, तो चार दिन बाद एक प्रेस नोट जारी किया जाता है। क्या अडानी के ऑफिस का कम्प्यूटर ख़राब हो गया था या फिर भाजपा का ‘सुपर सीएम’ छुट्टी पर चला गया था?”
बघेल ने इस पूरे घटनाक्रम को भाजपा प्रायोजित राजनीतिक बदले की कार्रवाई करार देते हुए कहा,
“ईडी भाजपा के लिए और भाजपा ईडी के लिए काम करती है। इसीलिए आज सुप्रीम कोर्ट ने भी तगड़ी फटकार लगाई है और कहा है कि एजेंसियां राजनीतिक लड़ाई न लड़ें और न ही किसी के औजार बनें।”
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ये घटनाएं यह साफ संकेत देती हैं कि केंद्र की सत्ता में बैठी पार्टी लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है और विपक्ष को डराने-धमकाने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने दो टूक कहा कि जनता सब देख रही है और समय आने पर इसका जवाब देगी।