पत्थलगांव/जशपुर। CG NEWS: AE (TSG) कार्यालय को कुनकुरी स्थानांतरित किए जाने की खबर पर मचे जन आक्रोश और कांग्रेस के घेराव आंदोलन के बाद प्रशासन बैकफुट पर आ गया है। अब छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने स्पष्ट किया है कि AE (TSG) पत्थलगांव कार्यालय को फिलहाल मुख्यालय में ही यथावत रखा जाएगा।
आक्रोशित जनता का दबाव लाया असर
कंपनी के अधीक्षण यंत्री द्वारा जारी जानकारी में बताया गया कि पत्थलगांव के उपभोक्ताओं की मांग को ध्यान में रखते हुए उच्च कार्यालय से AE कार्यालय को यथावत रखने का अनुरोध किया गया है। आगामी आदेश तक यह कार्यालय वहीं से संचालित होता रहेगा।
क्या था मामला?
कंपनी द्वारा पहले जारी आदेश में AE (TSG) कार्यालय को कुनकुरी स्थानांतरित करने का प्रस्ताव सामने आया था, जिससे स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी फैल गई। इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी ने बिजली न्याय यात्रा, कार्यालय घेराव और प्रदर्शन जैसे कई आंदोलन किए।
कांग्रेस का दावा – “जनता की जीत”
कांग्रेस नेताओं ने इस फैसले को जनता के हक में मिली बड़ी जीत बताया है। उन्होंने कहा कि “जब जनता संगठित होती है, तो नीतियों को भी झुकना पड़ता है।” साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि भविष्य में इस तरह का कोई प्रयास किया गया तो और बड़ा जन आंदोलन होगा।
स्थानीय लोगों ने जताई राहत
पत्थलगांव के उपभोक्ताओं और व्यापारियों ने इस फैसले पर संतोष जताते हुए कहा कि इससे न केवल उन्हें राहत मिलेगी, बल्कि क्षेत्र में प्रशासनिक अव्यवस्था की संभावना भी टल गई है।
📍 मुख्य बिंदु:
AE (TSG) कार्यालय पत्थलगांव में रहेगा यथावत
उच्च अधिकारियों को स्थानांतरण रोकने का प्रस्ताव भेजा गया
जनता और कांग्रेस के दबाव में लिया गया फैसला
प्रशासन ने अगली सूचना तक आदेश पर रोक लगाई
> यह घटना इस बात का प्रमाण है कि जनहित में एकजुटता और आवाज उठाने से नीतिगत फैसलों में भी बदलाव संभव है।