पिंटू दुबे, बिलासपुर। CG News : लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग मंडल कार्यालय में पदस्थ एक दैनिक वेतनभोगी कंप्यूटर ऑपरेटर पर गंभीर आरोप लगे हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने आरोप लगाया है कि उक्त ऑपरेटर नियमित कर्मचारियों से रोजाना गाली-गलौज करता है, मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान करता है और अपशब्दों से माहौल बिगाड़ता है। लगातार शिकायतों के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे नाराज होकर संघ ने कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया और विरोध दर्ज कराया।
ये भी पढ़ें : CG Breaking : छत्तीसगढ़ में जमीन रजिस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबर; ‘माय डीड’ सिस्टम हुआ लागू , अब भूमि की Registry होगी पेपरलेस
संघ के प्रदेश अध्यक्ष जी.आर. चंद्रा ने बताया कि ऑपरेटर का रवैया लंबे समय से अमर्यादित है। वह महिला व पुरुष कर्मचारियों से अशोभनीय भाषा में बात करता है और बार-बार मानसिक उत्पीड़न कर रहा है। पीड़ित कर्मचारियों का आरोप है कि ऑपरेटर द्वारा धमकियां भी दी जाती हैं, लेकिन शिकायतों के बावजूद अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। इसी के विरोध में सोमवार को भोजनावकाश के दौरान धरना दिया गया।
CG CRIME : Digital Arrest का डर दिखाकर सिंचाई विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी से 32 लाख से ज्यादा की ठगी
धरने में शामिल महिला कर्मचारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि ऑपरेटर का व्यवहार अब बर्दाश्त के बाहर हो चुका है। उनके साथ अभद्र भाषा, ताने और गंदी गालियों का प्रयोग किया जाता है जिससे रोजाना काम करने में तनाव झेलना पड़ता है। संघ ने संभागायुक्त, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और लोक निर्माण विभाग के सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा है और चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
तो वहीं सुप्रिटेंडेंट इंजीनियर जे पी तिग्गा ने कहा कि शिकायत प्राप्त हुई कहा और यह भी कहते हुए अपना पल्ला झाड़ दिए कि ये शिकायत उनके यहां पदस्थापना के पहले की गई थी ज्यादा कुछ कहने से बचते नजरे आए अधिकारी इसके अलावा आंदोलन कर्ताओं ने अधिकारी और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी से साथ गांठ होने तक का आरोप लगाया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- स्पोर्ट्स की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- वायरल वीडियो देखने यहां क्लिक करें