राजनांदगांव। CG : सावन के द्वितीय सोमवार को राजनांदगांव शहर के बागेश्वर धाम मंदिर द्वारा मोहारा स्थित शिवनाथ नदी से शिव भक्ति के साथ राष्ट्रभक्ति पर आधारित कावड़ यात्रा निकाली गई। इस कावड़ यात्रा का शहर के नंदई चौक में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । शहर के मोहरा से सुबह कावड़ में जल लेकर सैकड़ो कांवड़िये शिवालयों में पहुंचने निकले,इस दौरान नंदई चौक पर कावड़ यात्रा का स्वागत करने विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
कावड़ यात्रा में राष्ट्रभक्ति पर आधारित झांकी
भगवान भोलेनाथ के साथ राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत निकली इस कावड़ यात्रा को अपनी शुभकामना संदेश देते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की और झांझर बजाय। कावड़ यात्रा में महिला पुरुष और बच्चों की अद्भुत संख्या देखकर विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों के भक्ति भावना की सराहना की। इस कावड़ यात्रा में राष्ट्रभक्ति पर आधारित झांकी भी बनाई गई थी।
सब पर भोलेनाथ की कृपा बनी रहे
कावड़ यात्रा का स्वागत करने पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि यह राजनांदगांव की अद्भुत परंपरा है। आज सभी देवालयों में उत्साह का वातावरण बना हुआ है। इस अवसर पर उन्होंने सावन सोमवार की शुभकामनाएं देते हुए बोल बम का नारा लगाकर कहा कि राजनांदगांव की एकता, भाईचारा, प्रेम शांति और विकास के लिए हम बाबा से प्रार्थना करते हैं, सब पर भोलेनाथ की कृपा बनी रहे।
कांग्रेस द्वारा केंद्र और राज्य सरकार के साथ ईडी के खिलाफ प्रदर्शन पर बोले
कांग्रेस द्वारा केंद्र और राज्य सरकार के साथ ईडी के खिलाफ प्रदर्शन के मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि ईडी अपना काम कर रही है, कांग्रेस वाले अपना काम कर रहे हैं, दोनों के काम में कोई बाधा नहीं है, उनको अपना प्रदर्शन करना चाहिए और ईडी को अपना काम करना चाहिए। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है न्याय सबके साथ होगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- स्पोर्ट्स की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- वायरल वीडियो देखने यहां क्लिक करें