रायगढ़। CG School Viral Video : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के ललित स्कूल से एक बेहद चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां शिक्षा के मंदिर में बच्चों से पढ़ाई कराने की बजाय उनसे झाड़ू-पोछा और साफ़-सफ़ाई जैसे काम करवाए जा रहे हैं।
स्कूल में झाड़ू और पोछा लगाते दिखे बच्चे
प्रदेश सरकार जहां शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने नित नए प्रयास कर रही है।जिसके तहत युक्तियुक्तकरण जैसे कड़े कदम उठाए गए। इसके उलट रायगढ़ के शासकीय ललित स्कूल में बच्चों से झाड़ू-पोछा का कार्य करता जा रहा है। छोटे-छोटे मासूम छात्र-छात्राएं, जिनके हाथों में किताबें होनी चाहिए, वे स्कूल में झाड़ू और पोछा लगाते दिखाई दे रहे हैं।
स्कूल का शौचालय केवल शिक्षकों के लिए आरक्षित है
सबसे गंभीर बात यह है कि स्कूल में शौचालय तो बना है, लेकिन वह केवल शिक्षकों के लिए आरक्षित है। जिसके उपयोग की अनुमति बच्चों को नहीं दी जाती, जिससे उन्हें खुले में या घर लौटकर शौच जाने को मजबूर होना पड़ता है। यह न केवल बच्चों के स्वास्थ्य और गरिमा के साथ खिलवाड़ है, बल्कि बाल अधिकारों का खुला उल्लंघन भी है।
क्या इन परिस्थितियों में प्रदेश की शिक्षा स्तर के बेहतर होने की संभावना जताई जा सकती है या फिर जिला शिक्षा विभाग ऐसे मामलों में संज्ञान लेते हुए जिम्मेदारो पर कड़ी कार्यवाही कर स्कूल शिक्षा विभाग को एक सकारात्मक संदेश देगा।
CG Video : तालाब में उतरकर स्कूल में जूठे बर्तन धोते बच्चों का वीडियो वायरल…
Chhattisgarh : बाढ़ के बीच जान जोखिम में डाल नदी पार कर स्कूल जानें को मजबूर है बच्चे, देखिए Video
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- स्पोर्ट्स की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- वायरल वीडियो देखने यहां क्लिक करें