पिंटू दुबे, बिलासपुर। CG : रेलवे स्टेशन की लचर सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों में है। शनिवार रात तारबाहर पुलिस ने दो युवकों को स्टेशन परिसर से खतरनाक बटनदार फोल्डिंग चाकुओं की खेप के साथ धर दबोचा, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई।
8 फोल्डिंग धारदार चाकू जब्त
पहला युवक सुमीत चौरसिया, निवासी गौरेला प्लेटफॉर्म नंबर 7 से बाहर निकल रहा था, जिसकी संदिग्ध हरकतों पर एसीसीयू टीम की नजर पड़ी और तलाशी में उसके बैग से दो 8 इंच से ज्यादा लंबे बटनदार चाकू मिले। वहीं, दूसरा युवक निखिल साहू निवासी सरकंडा प्लेटफॉर्म की ओर से आता दिखा, जिसकी तलाशी में 8 फोल्डिंग धारदार चाकू मिले। दोनों ने खुद को बाबा धाम यात्रा से लौटना बताया, लेकिन न बिल था, न खरीद प्रमाण, न लाइसेंस।
CG Breaking : बिलासपुर में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का खेल, शिक्षिका के खिलाफ शिकायत दर्ज
पुलिस ने दोनों पर आयुध अधिनियम की धारा 25 के तहत केस दर्ज किया है और जांच में जुटी है कि ये हथियार कहां से लाए गए और मकसद क्या था। सबसे गंभीर बात ये कि दोनों युवक ट्रेन में हथियार लेकर चढ़े-उतरे और स्टेशन से बिना किसी स्कैनिंग बाहर निकल आए, जिससे रेलवे की सुरक्षा व्यवस्थाओं की पोल खुल गई। ना कोई बैग स्कैनर, ना जांच गेट, ना RPF-जीआरपी की नियमित गश्त। स्टेशन का पुनर्विकास तो कागजों में दर्ज है, लेकिन जमीनी स्तर पर सुरक्षा इंतजाम शून्य हैं। पुलिस ने समय रहते काम किया, पर अगर रेलवे ने जल्द सुधार नहीं किए तो भविष्य में बड़ी घटना टलना मुश्किल होगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- स्पोर्ट्स की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- वायरल वीडियो देखने यहां क्लिक करें