CG : बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। चिंगराजपारा इलाके में एक महिला को गांजा बेचते रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपिया के पास से करीब दो किलो गांजा बरामद किया गया है।
ये भी पढ़ें : CG Suicide : बीईओ कार्यालय में युवक ने लगाई फांसी
सरकंडा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रिकाण्डो अटल आवास के पीछे एक महिला अवैध रूप से गांजा बिक्री के लिए ग्राहक का इंतजार कर रही है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी। वहां सफेद प्लास्टिक थैले के साथ खड़ी महिला को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसकी पहचान चंदा राजपूत के रूप में हुई।
पुलिस ने जब महिला की तलाशी ली तो उसके पास से 1 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 19 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपिया को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।