नई दिल्ली। ‘Heyy Babyy’ Child Juanna Sanghvi: एक दिलचस्प खबर में 2007 की सुपरहिट फिल्म ‘हे बेबी’ में दिखाई गई प्यारी सी बच्ची एंजेल यानी जुआना सांघवी अब 21 साल की हो गई हैं। हाल ही में उनके बर्थडे की तस्वीरें वायरल हुईं, जिसे देख फैंस हैरान भी हैं ।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों में अब की जुआना को पहचानना तक मुश्किल है। जिस मासूम चेहरे ने अक्षय, रितेश और फरदीन जैसे स्टार्स की जिंदगी में फिल्मी तूफान मचाया था, वही अब एक ग्लैमरस यंग गर्ल बन चुकी है। फैंस उनकी फोटोज देखकर लगातार कमेंट कर रहे हैं – “अब ये हीरोइन बनने लायक हो चुकी है!”
2007 में रिलीज़ हुई साजिद खान की फिल्म ‘Heyy Babyy’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। अमेरिकी फिल्म ‘Three Men and a Baby’ से प्रेरित इस कहानी में तीन मस्तमौला लड़कों की ज़िंदगी में अचानक एक बच्ची की एंट्री सब कुछ बदल देती है। इस बच्ची एंजेल का किरदार निभाया था जुआना सांघवी ने, जिसने अपनी मासूमियत और एक्सप्रेशन्स से सबका दिल जीत लिया था।
स्टार्स भी थे जुआना के दीवाने फिल्म में एक्टिंग कर चुके फरदीन खान ने 2022 में एक ट्वीट कर बताया था कि उन्होंने जुआना के साथ शूटिंग के दौरान स्मोकिंग तक छोड़ दी थी, क्योंकि वे उस मासूम बच्ची के साथ काम करते हुए खुद को बेहतर इंसान महसूस कर रहे थे।
अब कैसी दिखती हैं जुआना ? अब 21 साल की हो चुकी जुआना की लेटेस्ट फोटोज इंटरनेट पर वायरल हैं, जिसमें उनका स्टाइलिश लुक और कॉन्फिडेंस देखते ही बनता है। उनके जन्मदिन की तस्वीरें देखकर कई फैंस ने कहा – “इतनी प्यारी दिखती हैं, अब इन्हें बॉलीवुड में दोबारा आना चाहिए।”