रायपुर – आरंग। Arang : रायपुर के आरंग विधानसभा के बहुप्रतीक्षित भानसोज-फरफौद-गुखेरा 5.50 किलोमीटर सड़क मार्ग के चौड़ीकरण व पल-पुलिया निर्माण के लिए शासन से 11 करोड़ 48 लाख 69 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति मिलने पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
वहीं क्षेत्र को मिलने वाली इस सौगात पर जनपद सदस्य प्रीतम साहू (Pritam Sahu) ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि—”यह सड़क केवल कंक्रीट का रास्ता नहीं, यह हमारे गांवों को विकास के मार्ग से जोड़ने वाली जीवनरेखा है। वर्षों से ग्रामीणों की आवाज आज शासन तक पहुँची है।
विधायक गुरु खुशवंत साहेब का जताया आभार
साहू ने इस स्वीकृति के लिए विशेष रूप से विधायक गुरु खुशवंत साहेब (MLA Guru Khuswant Saheb) का आभार जताया। साथ ही उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sa) , वित्त मंत्री ओपी चौधरी, लोकनिर्माण मंत्री अरुण साव एवं विधायक गुरु खुशवंत साहब के नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए कहा,”इन जनप्रतिनिधियों की सामूहिक प्रतिबद्धता ही छत्तीसगढ़ को समग्र विकास की दिशा में ले जा रही है।
जनपद सदस्य प्रीतम साहू ने क्षेत्रीय जनता की ओर से पुनः सभी वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद दिया और यह विश्वास जताया कि आगे भी इसी प्रकार जनकल्याणकारी निर्णय ग्रामीणों को नव आशा देंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- स्पोर्ट्स की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- वायरल वीडियो देखने यहां क्लिक करें