वीरेंद्र वर्मा, आरंग-रायपुर।Arang News : पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ईडी के द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से प्रदेश में सियासी पारा गर्म है, कांग्रेस ने आज प्रदेश के 33 जिलों में चक्काजाम किया है। प्रदेश में ED की कार्रवाई और संसाधनों को कारपोरेट को सौपने का आरोप लगाकर कांग्रेस ने राज्य और केंद्र सरकार के विरोध में आर्थिक नाकेबंदी के ऐलान किया था। जिसके बाद मंगलवार को आरंग में भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कांग्रेस ने आर्थिक नाकेबंदी किया। नेशनल हाइवे 53 पर रसनी स्थित टोल प्लाजा पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आरंग द्वारा अडानी समूह के विरुद्ध राज्यस्तरीय चक्काजाम का आयोजन किया।
रोड पर ट्रैक्टर और ट्रॉली अड़ाकर किया चक्काजाम
पूर्व मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार और कॉरपोरेट घरानों के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रोड पर ट्रैक्टर और ट्रॉली अड़ाकर चक्काजाम किया। किसी भी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर पुलिस बल और प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर मौजूद थे।
भाजपा की केंद्र सरकार ED और CBI जैसे एजेंसी के माध्यम से आवाज दबाने का काम कर रही
नाकेबंदी के दौरान अधिकारियों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने कहा कि देश की संपत्ति कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों के हाथों छत्तीसगढ़ को सौंपने की साजिश के खिलाफ कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगी आगे सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, सरकार पूंजीपतियों की कठपुतली बन गई है। अड़ानी समूह को देश के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अनुचित रूप से बढ़त दिलाने की साजिश रची जा रही है। जो कोई भी जल, जंगल, जमीन का मुद्दा उठा रहा है उसे ED और CBI जैसे सरकारी एजेंसी के माध्यम से आवाज दबाने का काम कर रही है मगर कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी और जनहित की लड़ाई सड़कों से लेकर सदन तक लड़ेगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- स्पोर्ट्स की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- वायरल वीडियो देखने यहां क्लिक करें