जांजगीर । CG NEWS: ग्राम भडेसर के चन्द्रमा स्व सहायता समूह ने जांजगीर कलेक्टर क़ो प्रार्थना पत्र सौपे है कि गांव के एक ही महिला समूह दो स्कूलो शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भडेसर और पूर्व शा. मा. शाला मे मध्यान भोजन बना रहे हैं जिसमे पूर्व माध्यमिक शाला (भडेसर )मे एक ही समूह के द्वारा मध्यान भोजन बनाया जा रहा हैजिसमे एक स्कूल क़ो हमारे चंद्रमा स्वास्थ्य सहायता समूह को दिया जाए!
जिससे हमारे चंद्रमा स्व समूह के महिलाये आगे बड सके इस मामले क़ो लेकर हम लोग BO कार्यालय जांजगीर क़ो अपनी परीशानी बताये तो अधिकारी ने कहा कि आप लोग जाओ आपको ही मिलेगा मध्यान भोजन का काम जब हम शा. प्रा. शाला आमानारा (भड़ेशर )पहुंचे मध्यान भोजन बनाने तो वहां के टीचर के द्वारा बोला गया कि दूसरे समूह क़ो दे दिया गया है इस कारण हम लोग जांजगीर कलेक्टर क़ो आज प्रार्थना पत्र सौपे है