रायगढ़। CG NEWS : लैलूंगा के पूर्व विधायक चक्रधर सिदार के भाई और पंचायत सचिव जयपाल सिंह बीते 15 दिनों से लापता हैं। परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लैलूंगा थाना में दर्ज कराई है। जयपाल सिंह अपने माताजी के निधन के ठीक 7 दिन बाद घर से निकले थे। वे अपनी बच्ची को कार से स्कूल छोड़ने गए थे, लेकिन उसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं है। पूर्व विधायक चक्रधर सिदार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रायगढ़ पुलिस अधीक्षक (SP) को आवेदन सौंपा है।
परिजनों ने इनाम की घोषणा की
परिजनों ने जयपाल सिंह की जानकारी देने वालों के लिए 21,000 रूपये का इनाम घोषित किया है।