जांजगीर चांम्पा। CG NEWS: ग्राम मेऊभाटा मे महिला समूह क़ो आज सुबह सूचना मिला कि हाई स्कूल के बगल धान मंडी के पास एक व्यक्ति महुआ शराब का बिकरी कर रहा है कि सुचना पर तत्काल जाकर देखा गया तब भागवत शास्त्री के द्वारा प्लास्टिक के थैले में 7 लीटर महुआ शराब क़ो बेचते रंगे हाथ पकड़ लिया वही भागवत शास्त्री का कहना है कि शराब मेरा नहीं है!
आपको बता दे कि कुछ दिन पहले ग्राम पंचायत मेऊ मे रैली निकाला गया था कि गांव मे पूरी तरह से शराब बंदी होना चाहिए इसी कड़ी मे आज सुबह 7: 30 महुआ शराब बेचने वाले भागवत शास्त्री को रंगे हाथ पकड़ लिया गया है!