सक्ति। CG NEWS: 25 जून को महल परिसर में हुई घटना को लेकर रानी गीता राणा देवी ने पुलिस पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “ मेरी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही, उल्टा मुझे ही फंसाने की साजिश चल रही है।”
रानी देवी का कहना है कि घटना के वक्त महल एवं उसके सामने लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज इस पूरे मामले की सच्चाई उजागर कर सकती है, लेकिन पुलिस अब तक उसकी जांच नहीं कर रही।
रानी देवी ने कहा कि “पुलिस जानबूझकर एकतरफा कार्रवाई कर रही है — मुझे और मेरे सहयोगियों को झूठे आरोपों में फंसाकर जेल भेजा जा रहा है।”
सबसे चौंकाने वाला आरोप यह लगाया है कि राजू अग्रवाल उस दिन महल में मौजूद ही नहीं थे, फिर भी उन पर गंभीर धाराएं लगाकर जेल भेज दिया गया — ताकि कोई भी रानी गीता राणा देवी के पक्ष में खड़ा न हो सके।