रायगढ़। CG NEWS: ग्राम जामपाली सुरी निवासी 50 वर्षीय मोहन चौहान ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपनी सेवा बहाली की मांग की है। उन्होंने बताया कि वे पिछले 26 वर्षों से रायगढ़ स्टेडियम में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे। हाल ही में स्टेडियम समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर रायगढ़ के आदेश पर उनकी सेवा समाप्त कर दी गई।
मोहन चौहान ने बताया कि उनके तीन बच्चे हैं, जिनमें से एक गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसका इलाज रायगढ़, रायपुर और बाद में बागेश्वर धाम मध्यप्रदेश में कराया गया। इस कारण मानसिक तनाव और आर्थिक तंगी के चलते वे कारण बताओ नोटिस का उत्तर समय पर नहीं दे सके, जिससे उनकी सेवा समाप्त कर दी गई।
उन्होंने कहा कि इस निर्णय से वे पूरी तरह बेरोजगार हो गए हैं और परिवार भुखमरी की स्थिति में पहुंच गया है। बच्चे के इलाज में लगभग 3.5 लाख रुपये का खर्च बताया गया है।
उनका एक बच्चा अभी कक्षा पांचवीं में पढ़ रहा है। स्टेडियम प्रभारी द्वारा उन्हें आवास भी खाली करने को कहा जा रहा है, जिससे बरसात के मौसम में उनके समक्ष बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है। मोहन चौहान ने कलेक्टर से मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए सेवा बहाल करने और स्टेडियम आवास में रहने की अनुमति देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि उनका परिवार इसी कार्य से मिलने वाली आय पर निर्भर है और वे अत्यंत कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं।