कोरबा। CG VIDEO : सांप के नाम से लोग यूं ही डरते हैं और ऐसे में अगर किसी के घर के सामने कोई सपेरा सांप का पिटारा छोड़कर भाग जाए तो लोग डरेंगे ही। कोरबा में सीएसईबी कॉलोनी में ऐसा ही हुआ। मामले की जानकारी नागरिक के द्वारा रेस्क्यू टीम को दिए जाने के बाद मौके पर अगली कार्रवाई की गई।
कोरबा में विद्युत मंडल कॉलोनी के एनएफ 181 में के रमेश का परिवार निवास करता है। सावन के महीने में यहां वहां सांप दिखाने वाली गैंग पहुंची हुई थी। इन्हीं में से एक सदस्य ने एक सांप को पिटारे के साथ रमेश के आवास के सामने छोड़ दिया और भाग निकला। इस वजह से न केवल परिवार बल्कि आसपास के लोग डरे हुए थे। byt
रमेश के द्वारा स्नेक रेस्क्यू टीम को इस मामले की जानकारी दी गई। कुछ देर के बाद RCRS की ओर से अविनाश यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने पिटारे के अंदर से ब्राउन कलर के सर्प को अपने कब्जे में दिया और पानी पिलाने के बाद फॉरेस्ट की निगरानी में जंगल में छोड़ दिया। byt
कोरबा जिले में कई प्रकार के सर्प की उपस्थिति मौजूद है और आए दिन इस तरह के नजारे यहां वहां देखने को मिलते हैं। फॉरेस्ट और रेस्क्यू टीम की ओर से लोगों को सचेत किया गया है की बारिश के मौसम में कई प्रकार की आशंकाएं बनी रहती है इसलिए हर हाल में सावधान रहें।