रायपुर। GRAND NEWS : 21 जुलाई 2025 को छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की महिला चेंबर अध्यक्ष डॉ. ईला गुप्ता ने महिला चेंबर के सुदृढ़ीकरण और व्यापार एवं उद्योग में महिलाओं की भागीदारी को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से चेंबर अध्यक्ष सतीश थोरानी की सहमति से एक नई महिला टीम का गठन किया है। इस नई टीम में विभिन्न महिला सदस्यों को महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया गया है, जो चेंबर के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगी।
डॉ. ईला गुप्ता ने इस अवसर पर कहा, ”यह नई टीम महिला चेंबर के कार्यों को गति देने और महिला उद्यमियों के लिए नए अवसर पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। मुझे विश्वास है कि इन प्रतिभाशाली सदस्यों के साथ मिलकर हम व्यापार जगत में महिलाओं की उपस्थिति को और अधिक मजबूत कर पाएंगे। ”
नई टीम का गठन महिला चेंबर की गतिविधियों को विस्तार देने, नवीन योजनाओं को क्रियान्वित करने और महिला सदस्यों के बीच सहयोग व नेटवर्किंग को बढ़ावा देने के लिए किया गया है। इन नियुक्तियों से महिला चेंबर की कार्यप्रणाली में अधिक दक्षता और नवाचार आने की उम्मीद है। चेंबर की यह पहल महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो छत्तीसगढ़ की महिला उद्यमियों को एक मजबूत मंच प्रदान करेगा।
चेंबर के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश वासवानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि चेंबर ऑफ़ कामर्स की महिला टीम पूरे भारत में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेगी।
जसप्रीत सिंह सलूजा ने कहा कि हमारे देश की महिलाएं कंधे से कंधा मिलाकर देश के हर कार्य में आगे आ रही है और चेंबर में उनका स्वागत है और उन्हें बधाई दी।
इस अवसर पर चेम्बर कार्यकारी अध्यक्ष राजेश वासवानी, जसप्रीत सिंह सलूजा, उपाध्यक्ष लोकेश चंद्रकांत जैन, मंत्री राजेन्द्र पारख, महिला चेम्बर अध्यक्ष डाॅ. ईला गुप्ता, मनीषा तारवानी, नम्रता अग्रवाल, मनीषा सिंह, मंजूषा परियल, इंदिरा जैन, सुनीता पाठक, अंजली देशपांडे, रीना जोतवानी, गीतू राठौड़, नीतू नानवानी, शीलम झूनझूनवाला, इंजी. रश्मि वाधवा, सुमन मुथा, गायत्री केशरवानी, जेश केशरवानी, स्वपनिल मिश्रा, ऐश्वर्या तिवारी, सोमा घोष, सविता गुप्ता, डाॅ. शिल्पा दुबे, स्वाति सोनी, डिम्पल खट्टर, मनीषा अग्रवाल, हेमल शाह, प्रीति दाश,प्रीति उपाध्याय शुक्ला, हर्षिका रूपाली शर्मा, ऋचा ठाकुर, स्वाति पंडा, हर्षिता शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।