भिलाई CG NEWS:कतुलबोर्ड स्थित साईं नगर इलाके से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां 26 वर्षीय युवक इंद्रप्रीत सिंह सैनी ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक द्वारा यह कदम उठाए जाने के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
दरअसल इंद्रप्रीत सिंह भिलाई में रहकर एग्रीकल्चर कोर्स कर रहा था। उसके पिता जगदलपुर में लोक निर्माण विभाग में उच्च पदस्थ अधिकारी हैं, जबकि मां सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं। बताया जा रहा है कि जब घटना घटी उस समय वह घर पर अकेला था। उसने चुन्नी के सहारे अपने कमरे में फांसी लगाई।घटना की सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारकर पंचनामा किया।
इसके बाद शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के मर्चरी भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। फिलहाल किसी सुसाइड नोट की बरामदगी नहीं हुई है, जिससे आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सके।इधर, जैसे ही परिजनों को इस दुखद घटना की सूचना मिली, पूरे परिवार में कोहराम मच गया। माता-पिता और छोटा भाई तुरंत जगदलपुर से भिलाई रवाना हुए। शाम तक वे साईं नगर स्थित घर पहुंचे। बेटे की मौत की खबर सुनकर मां बेसुध हो गईं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।