गरियाबंद। CG NEWS : जिले में अवैध रेत खनन और परिवहन के खिलाफ गरियाबंद जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए एक के बाद एक कार्रवाई कर खनन माफियाओं की कमर तोड़ दी है। कलेक्टर बीएस उइके के मार्गदर्शन में गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति ने विगत पांच दिनों में कुल 31 ट्रैक्टर अवैध रेत के साथ जब्त किए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार,
• देवभोग क्षेत्र से 18 ट्रैक्टर,
• गरियाबंद क्षेत्र से 7 ट्रैक्टर,
• पांडुका क्षेत्र से 6 ट्रैक्टर
अवैध रेत खनन पर पहले की कार्रवाई में जब्त 6 जेसीबी चेन मशीनें, दो महीने से पांडुका और फिंगेश्वर थानों में खड़ी। प्रशासन की सख्ती का असर, थानों में अब भी सबूत बनी खड़ी हैं जब्त जेसीबी मशीनें। अवैध खनिज रेत के उत्खनन और परिवहन में संलिप्त पाए जाने पर जब्त किया गया है। सभी मामलों में नियमानुसार जुर्माना व सजा की प्रक्रिया प्रचलन में है।
प्रशासन का स्पष्ट संदेश:
कलेक्टर बीएस उइके ने साफ कहा है कि “जिले में किसी भी कीमत पर अवैध रेत उत्खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” इस दिशा में विशेष निगरानी दलों को भी सक्रिय किया गया है, जो सतत रूप से नदी तटों, घाटों और परिवहन मार्गों की जांच कर रहे हैं।
खनिज विभाग, राजस्व व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई:
इस कार्रवाई में खनिज विभाग, राजस्व अमला और पुलिस का संयुक्त प्रयास देखने को मिला। लगातार पेट्रोलिंग, सतर्कता और खुफिया सूचनाओं के आधार पर इन ट्रैक्टरों को पकड़ा गया।
कलेक्टर की चेतावनी:
जिला प्रशासन ने सभी अवैध खननकर्ताओं को चेतावनी दी है कि अगली बार सिर्फ जब्ती नहीं, बल्कि न्यायालयीन कार्रवाई और जुर्माने की कठोर सजा भी दी जाएगी।