रायगढ़। CG NEWS : युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रायगढ़ में बुधवार को प्रातः 10 बजे से एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया गया। इस मेले में जिले के सात प्रतिष्ठित औद्योगिक संस्थानों ने भाग लिया और कुल 211 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया आरंभ की गई।
आईटीआई कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पी.एल. खूंटे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस रोजगार मेले में कक्षा दसवीं, बारहवीं, और आईटीआई पास अभ्यर्थियों के साथ-साथ डिप्लोमा धारकों को भी रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, फिटर, मशीनिस्ट, वेल्डर, ग्राइंडर, डीजल मैकेनिक, टर्नर, कोपा, ड्राइवर कम मेकेनिक, मेकेनिक मोटर व्हीकल जैसे व्यवसायों में प्रशिक्षित युवाओं के लिए यह मेला सुनहरा अवसर है। इस अवसर पर 1000 से अधिक युवाओं ने पंजीकरण कर अपने भविष्य को नई दिशा देने की उम्मीद जताई। इस प्लेसमेंट मेले में भाग लेने वाली कंपनियों में जगदंबा स्ट्रक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड जोरापाली, जगदंबा ट्रेलर्स प्राइवेट लिमिटेड जोरापाली, एमएसपी स्टील एंड पावर जामगांव, श्री बजरंग मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड, जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड रायगढ़, ब्लू स्प्रिंग एंटरप्राइजेज लिमिटेड रायगढ़ और आरकेएम पॉवरजेन लिमिटेड रायगढ़ शामिल हैं। इन कंपनियों ने विभिन्न पदों पर अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिए और उन्हें नियोजित करने की प्रक्रिया प्रारंभ की। रोजगार मेले में युवाओं में भारी उत्साह देखा गया। कई युवाओं ने इसे अपने करियर की शुरुआत का सशक्त माध्यम बताया। प्राचार्य डॉ. खूंटे ने इस आयोजन को सफल बताते हुए भविष्य में भी इस तरह के मेलों के आयोजन की बात कही। रोजगार मेले के माध्यम से स्थानीय युवाओं को अपने ही जिले में रोजगार मिलने की संभावनाएं और भी सशक्त हुई हैं।