जांजगीर चांपा। CG NEWS : जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां शांति जीडी पावर प्लांट में 20 वर्षीय मजदूर की कन्वेयर बेल्ट में फंसने से मौत हो गई है। घटना के बाद प्लांट परिसर में हड़कंप मच गया है, सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई है। मजदूर की मौत को लेकर परिजन और ग्रामीणों में रोष है। परिजन प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्लांट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है, घंटा चांपा थाना क्षेत्र के उच्चभिट्टी गांव के समीप स्थित शांति जीडी प्लांट का है।