भरत सिंह चौहान, सक्ती । CG News : नवीन जिला सक्ती के अंतर्गत आने वाले ग्राम भोथिया झालरौंदा मलनी सलनी के स्कूली छात्र छात्राओं ने रोड की स्थिति खराब होने के कारण स्कूल जाने में हो रही परेशानियों को लेकर जनदर्शन में कलेक्टर ऑफिस पहुंच कर आवेदन के माध्यम से शासन प्रशासन को अवगत कराया।
ये भी पढ़ें : CG सुसाइड : युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, तालाब किनारे पेड़ पर झूलता मिला शव
वहीं छात्र छात्राओं की मांग है की रोड में बड़े-बड़े गड्ढे एवं कीचड़ से सराबोर हो गया है, उसे जल्द से जल्द सुधार किया जाए ताकि हम लोगों को स्कूल आने-जाने में कोई प्रकार का दिक्कत ना हो। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि स्कूलों में टीचर की कमी है उसे यथा संभव जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कही, ताकि पढ़ाई में कोई प्रकार की समस्या ना हो। साथ ही क्षेत्र वासियों को भी रोड की समस्याओ से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आने-जाने में बहुत ज्यादा दिक्कत आने लगी है। यहां तक की दर्राभांठा खम्हरिया झालरौंदा भोथिया मलनी सलनी होते हुए कचंदा तक पदयात्रा किए थे लेकिन आज तक क्षेत्रवासियों को रोड की समस्याओं से निजात नहीं मिला। जिसमें क्षेत्रवासियों में रोश व्याप्त है।