रायगढ़। CG NEWS: रायगढ़ में फैली सनसनी उस वक्त थम गई जब पुलिस ने श्याम मंदिर से हुई चोरी का खुलासा कर दिया। आरोपी पकड़ा गया है और श्याम बाबा के मुकुट समेत सभी कीमती आभूषण बरामद कर लिए गए हैं।
रायगढ़ में हाल ही में श्याम मंदिर में हुई चोरी की वारदात ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी थी। पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझा लिया है। मंदिर से चुराए गए श्याम बाबा का मुकुट, हार और अन्य आभूषण पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।
पुलिस की ताबड़तोड़ जांच और त्वरित कार्रवाई के चलते आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी सामने आई है कि चोरी के तुरंत बाद ही राज्य के वित्त मंत्री और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने स्वयं इस मामले को संज्ञान में लेते हुए सोशल मीडिया पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया था।
ओपी चौधरी ने पुलिस को निर्देश दिए थे कि इस केस को प्राथमिकता पर लिया जाए। इसके बाद बिलासपुर रेंज आईजी संजीव शुक्ला खुद रायगढ़ पहुंचे और पुलिस टीम के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिए। पुलिस की मेहनत रंग लाई और मामले का खुलासा हो गया।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बयान:
“श्याम बाबा की आस्था पर हमला करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। मैंने खुद पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे। आरोपी पकड़ा गया है, आभूषण वापस मिल चुके हैं – यह पुलिस की काबिलियत का प्रमाण है।”