भरत सिंह चौहान, जांजगीर-चांपा। CG News : जिले की शिक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं। जिले के धुरकोट गांव स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की लापरवाही और समय पालन न करने की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक रोजाना स्कूल देर से आते हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। पढ़िए ये खास रिपोर्ट..!
ये भी पढ़ें : CG NEWS : हाथी के हमले से तीन लोगों की मौत, पुरे गांव में दहशत
शिक्षकों का कोई समय तय नहीं
ये तस्वीरे जांजगीर-चांपा जिले के धुरकोट गांव की हैं। जहां का शासकीय प्राथमिक विद्यालय शिक्षकों की लापरवाही की वजह से चर्चा में है। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल के शिक्षक रोजाना तय समय से काफी देर से आते हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई में भारी व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। बता दे कि बच्चे स्कूल के बाहर खड़े शिक्षकों का इंतज़ार करते दिखाई देते हैं, मासूम बच्चे और उनके अभिभावक हर दिन समय पर स्कूल पहुंचते हैं, लेकिन शिक्षकों का कोई समय तय नहीं। कभी एक घंटा, तो कभी दो घंटे की देरी आम बात हो गई है।
ये भी पढ़ें : CG Accident Breaking : मंत्री केदार कश्यप के भतीजे की सड़क हादसे में मौत, डिवाइडर से टकराई बुलेट
शिक्षा विभाग से भी की शिकायत
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार शिक्षा विभाग से शिकायत भी की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। लोगों का आरोप है कि जिला शिक्षा अधिकारी की निष्क्रियता की वजह से ही ये हालात बने हुए हैं।
बता दें कि एक ओर सरकार शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर गांवों में बच्चों के भविष्य के साथ ऐसा खिलवाड़ हो रहा है।
तो ये था जांजगीर-चांपा जिले के धुरकोट गांव का हाल, जहां स्कूल तो है लेकिन शिक्षक नहीं। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस गंभीर मामले पर क्या कदम उठाता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- स्पोर्ट्स की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- वायरल वीडियो देखने यहां क्लिक करें