ये भी पढ़ें : CG Accident Breaking : मंत्री केदार कश्यप के भतीजे की सड़क हादसे में मौत, डिवाइडर से टकराई बुलेट
इसके साथ ही रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन में तीसरी और चौथी रेलवे लाइन के विद्युतीकरण का कार्य भी इसी दौरान किया जाएगा। रेलवे प्रशासन ने जानकारी दी है कि बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच 206 किलोमीटर लंबी चौथी रेल लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें से अब तक 150 किलोमीटर से अधिक का कार्य पूर्ण हो चुका है। इस परियोजना के अंतर्गत किरोड़ीमल नगर रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ा जाएगा।
हावड़ा-मुंबई रूट के यात्रियों को होगी परेशानी
अगस्त माह में किए जा रहे ट्रैक कार्यों के कारण हावड़ा से मुंबई के बीच प्रमुख ट्रेनों को रद्द किया गया है। कुल 22 के रद्द होने से अनुमानित 50 हजार से अधिक यात्रियों को यात्रा में कठिनाई हो सकती है।
CG Train Cancelled –रद्द की गई ट्रेनों में
- हावड़ा-मुंबई मेल, पुणे-हटिया एक्सप्रेस
- शालीमार एक्सप्रेस
- कुर्ला एक्सप्रेस
- सांतरागाछी एक्सप्रेस
CG Train Cancelled -पैसेंजर गाड़ी भी रहेगी रद्द
- 24 से 27 अगस्त, तक रायगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।
- 24 से 27 अगस्त, तक बिलासपुर से 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू रद्द रहेगी।
- 24 से 27 अगस्त, तक रायगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।
- 23 से 26 अगस्त, तक बिलासपुर से 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू रद्द रहेगी।
CG Train Cancelled –रद्द रहेगी यह एक्सप्रेस
- 23 से 26 अगस्त, तक टाटा से 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 24 से 27 अगस्त, तक को बिलासपुर से 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 23 अगस्त, को सांतरागाछी से 20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 25 अगस्त, को पुणे से 20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 22 अगस्त, को हावड़ा से 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 24 अगस्त, को मुंबई से 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।25 अगस्त, को हटिया से 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी।