गरियाबंद, 23 जुलाई 2025।
गरियाबंद पुलिस ने साइबर ठगी के एक गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए उत्तराखंड से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी APK फाइल भेजकर लोगों के मोबाइल हैक करते थे और फिर खातों से रकम उड़ाकर ऑनलाइन शॉपिंग करते थे। इस मामले में 1.42 लाख रुपये की ठगी की गई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक पीड़िता ने साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके मोबाइल में APK फाइल भेजी, जिसे क्लिक करने पर उसका फोन हैक हो गया। हैक होते ही उसके फोन-पे से 1,42,239 रुपये की ठगी कर ली गई। ठगों ने इस राशि से ऑनलाइन शॉपिंग ऐप के जरिए गिफ्ट वाउचर और इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदे थे।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए गरियाबंद पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित की गई। आरोपियों की ट्रैकिंग करते हुए टीम उत्तराखंड पहुंची और अमन कुमार मीणा (20 वर्ष) व अमित कुमार मीणा (18 वर्ष) को धरदबोचा। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि ठगी की राशि से उन्होंने दो लैपटॉप और तीन मोबाइल खरीदे, जिन्हें पुलिस ने जप्त कर लिया है। कुल ₹2.18 लाख का मशरूका बरामद किया गया है।
जप्त सामग्री:
- 02 लैपटॉप
- 03 मोबाइल
- कुल बरामद मशरूका – ₹2,18,000
गिरफ्तार आरोपी:
- अमन कुमार मीणा, ग्राम अंगदपुर, थाना जशपुर, जिला उधम सिंह नगर (उत्तराखंड)
- अमित कुमार मीणा, ग्राम अंगदपुर, थाना जशपुर, जिला उधम सिंह नगर (उत्तराखंड)
दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4) BNS व 66(D) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।
गरियाबंद पुलिस की अपील:
साइबर सेल ने आम नागरिकों से अपील की है कि कोई भी अज्ञात लिंक या APK फाइल डाउनलोड न करें। ये फाइलें आपके मोबाइल को हैक कर आपके बैंक खातों, सोशल मीडिया अकाउंट्स और पर्सनल डेटा तक पहुंच बना सकती हैं। जागरूक रहें और दूसरों को भी सतर्क करें।