बेंगलुरू। Rolls Royce cars: कहते हैं, “नाम में क्या रखा है?” बेंगलुरु में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया, जब दो महंगी कारों पर लाखों रुपए का जुर्माना लगाया गया। हैरानी की बात ये है कि ये दोनों गाड़ियां दो बॉलीवुड सुपरस्टार्स के नाम पर थी, लेकिन सिर्फ कागजों पर। बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और आमिर खान के नाम पर रजिस्टर्ड दो रोल्स रॉयस कारों पर कर्नाटक की राजधानी में रोड टैक्स का नहीं भरने पर 18 लाख और 19 लाख से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया।
हालांकि, असली खेल ये है कि ये गाड़ियां अब इन दोनों स्टार्स की नहीं थीं। दोनों कारें लोकल बिजनेसमैन और राजनेता यूसुफ शरीफ की हैं, जो इन लक्जरी गाड़ियों का रेगुलर इस्तेमाल करते थे। उन्होंने कुछ साल पहले बॉलीवुड हस्तियों से कारें खरीदी थीं, लेकिन उन्हें अपने नाम पर ट्रांसफर नहीं किया था।
शरीफ को लोग KGF बाबू के नाम से भी जानते थे। क्योंकि वे कर्नाटक के खनन शहर कोलार गोल्ड फील्ड्स (KGF) के मूल निवासी हैं, जिसने ब्लॉकबस्टर कन्नड़ फिल्म सीरीज ‘KGF’ के बाद लोकप्रियता हासिल की।