रायपुर। आज हमारे अवंती एलीगेंस परिसर को एक दिव्य और ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जब शांतिकुंज, हरिद्वार से पधारा शक्ति कलश रथ परिसर में पहुंचा। इस पावन अवसर पर स्मृति ज्योति राव एवं रुचिता राव ने अवंती एलीगेंस परिवार की ओर से रथ का गर्मजोशी से स्वागत किया।
यह रथ यात्रा परम पूज्य गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी के शताब्दी महोत्सव के उपलक्ष्य में देशभर में निकाली जा रही है। गुरुदेव द्वारा वसंत पंचमी 1926 को प्रारंभ की गई अखंड दीप स्थापना को वर्ष 2026 की वसंत पंचमी को 100 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। इसी के साथ माताजी (वंदनीय भगवती देवी शर्मा जी) का भी शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है।
इस ऐतिहासिक अवसर को जन-जन तक पहुँचाने और घर-घर गुरुदेव का संदेश फैलाने का संकल्प शक्ति कलश रथ यात्रा के माध्यम से लिया गया है।
गुरुदेव का उद्घोष –
“ज्ञान यज्ञ की ज्योति जलाने – हम घर-घर में जाएंगे।”
इस रथ यात्रा की आत्मा है, जो आत्मिक जागरण, संस्कार और समाज निर्माण की प्रेरणा को हर परिवार तक पहुंचा रही है।
इस दिव्य आगमन के उपलक्ष्य में एक दीप यज्ञ का आयोजन भी किया गया, जिसमें निवासियों ने बड़ी श्रद्धा और भावनात्मक सहभागिता के साथ भाग लिया। यह आयोजन अवंती एलीगेंस परिवार के लिए न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत बना, बल्कि एकजुटता और सकारात्मकता का प्रतीक भी रहा।