मुंगेली । CG CRIME: जहां ममता का रिश्ता सबसे पवित्र माना जाता है, वहीं छत्तीसगढ़ के मुंगेली से एक ऐसी खबर आई है जिसने रिश्तों को शर्मसार कर दिया। एक बेटे ने मामूली घरेलू विवाद में अपनी सोती हुई मां को मौत के घाट उतार दिया और पिता को भी कुल्हाड़ी से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर इस हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया।
मां की सोते वक्त कुल्हाड़ी से हत्या, पिता पर भी जानलेवा हमला
ग्राम सारंगपुर (थाना फास्टरपुर-सेतगंगा) में 23 जुलाई को दिनेश कोसले नाम के युवक ने पहले अपनी मां देवकी बाई कोसले की सोते समय बेरहमी से हत्या कर दी। कुल्हाड़ी से किए गए हमले से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने अपने पिता समारू कोसले पर भी उसी कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। पिता गंभीर रूप से घायल हुए हैं और अस्पताल में जिंदगी से जूझ रहे हैं।
24 घंटे में गिरफ्तारी, आरोपी ने कबूला जुर्म
घटना के तुरंत बाद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने सख्त निर्देश दिए। एएसपी नवनीत कौर छाबड़ा और एसडीओपी मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में थाना फास्टरपुर-सेतगंगा की टीम ने तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी दिनेश कोसले को 24 घंटे में धर दबोचा।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पारिवारिक विवाद से परेशान था और गुस्से में आकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने आरोपी से हत्याकांड में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और लकड़ी का बत्ता बरामद कर लिया है।
हत्या, हत्या का प्रयास और साक्ष्य छुपाने की धाराएं दर्ज
थाना फास्टरपुर-सेतगंगा में अपराध क्रमांक 38/2025, धारा 103(1), 109(1) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। 24 जुलाई को आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल का बयान:
“घटना बेहद संवेदनशील थी। हमारी टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है। जांच जारी है।”
गांव में पसरा मातम, रिश्तों पर फिर उठे सवाल
घटना के बाद पूरे सारंगपुर गांव में मातम पसर गया है। लोग सदमे में हैं कि एक बेटा, जिसने मां की कोख से जन्म लिया, वही उसकी मौत का कारण बना। इस घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि जब गुस्सा और मानसिक असंतुलन रिश्तों पर हावी हो जाए तो घर भी कत्लगाह बन सकता है।