भारतेन्दु कौशिक, बिलासपुर। CG : न्यायधानी में बीती रात को हुई जोरदार बारिश ने नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल दी है. शहर के कई इलाकों में जलजमाव की भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई है. नाला का पानी लोगों के घरों में घुस चुका है, जिससे जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया है. पीने के पानी से लेकर बिजली तक की सुविधा ठप हो चुकी है.
ये भी पढ़ें : CG Teacher Promotion : स्कूल शिक्षा विभाग में 1227 व्याख्याताओं का हुआ प्रमोशन, आदेश जारी
ग्रैंड न्यूज की रिपोर्टिंग टीम ने बारिश के बाद, प्रभावित इलाकों का दौरा किया और जो तस्वीरें सामने आईं, वे चौंकाने वाली हैं. चाहे वह नगर निगम के सरकंडा जोरापारा छेत्र का हो या निगम के और अन्य छेत्र हो नगर निगम का लास्ट छेत्र हो या फिर अरपा नदी के आसपास बसे मोहल्ले- हर जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है. सरकंडा के जोरापारा मोहल्ला पूरी तरह जलमग्न है. नालियों का गंदा पानी घरों के भीतर घुस चुका है.
CG News : जहरीले सांप के डंसने से मासूम बच्ची की मौत, एक की हालत गंभीर
घरों में भरा नाली का गंदा पानी
स्थानीय निवासियों ने बताया कि घर के अंदर एक से दो फीट तक पानी भर गया है. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक भारी परेशानी झेल रहे हैं. जोरापारा के सरकारी उचित मूल्य की दुकान मे भी पानी घुस गया है. जिससे दुकान में रखे चावल शक्कर और नमक सभी पानी में डूब गया है. घरों में पानी घुस गया है. घर में रखे इलेक्ट्रानिक समान खराब हो चुके हैं. वॉर्डवासियों ने पानी निकासी लिए जल्द उचित कार्यवाही करने की मांग की है.
लोग रोजमर्रा की ज़िंदगी जीने में असमर्थ हो चुके हैं
ग्राउंड रिपोर्ट में यह सामने आया कि प्रभावित इलाकों के लोग रोजमर्रा की ज़िंदगी जीने में असमर्थ हो चुके हैं. खाना बनाना, ऑफिस जाना सब कुछ ठप है. राशन की दुकानों तक पहुंचना भी एक चुनौती बन गया है. कई परिवारों के घरों में खाना बनाने की सामग्री और गैस सिलेंडर भी पानी में डूब गए हैं. हमारी टीम की इस ग्राउंड रिपोर्ट का मकसद है कि नगर निगम, जिला प्रशासन और राज्य सरकार तक आम जनता की पीड़ा पहुंचे. यह वक्त बयानबाजी का नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर ठोस कार्रवाई का है. यदि समय रहते जलनिकासी की व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई, तो आने वाले दिनों में यह स्थिति और विकराल हो सकती है.
CG : रायगढ़ में हाथियों का आतंक, 3 लोगों ले ली जान….. 8 घरों को तोड़ा
CG Accident Breaking : CG में युवती सहित तीन की मौत, ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर
CG Teacher Promotion : स्कूल शिक्षा विभाग में 1227 व्याख्याताओं का हुआ प्रमोशन, आदेश जारी