मोहम्मद उस्मान सैफी/रायपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ की प्रथम तिहार हरेली तिहार कि खुशी पूरे प्रदेश में पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया जा रहा है, वहीं धरसिवा अंतर्गत ग्राम पंचायत कुरूद सिलयारी में भी आज हरेली तिहार उत्सव व एक पेड़ माँ के नाम पर वृक्षारोपण किया गया, जिसमें ग्राम प्रमुख रुखमनी साहू एवं समस्त पंच गण वा आँगनबाड़ी, वा महिला समुह और मुख्य अतिथि ( जिला पंचायत सदस्य, वा सभा पति स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति सरोज चंद्रवनशि) उपस्थित रहे, वहीं सभापति द्वारा सभी महिलाओं को सम्मानित किया गया और सावन पर्व की गीत संगीत वा अनेक पारंपरिक नृत्य कर के इस हरेली तिहार को बड़े धूमधाम से मनाया गया।